आपकी आँखों में ये प्यार की कशिश है,
या मेरे ही ख़्वाबो की बस परछाई ??
स्पर्श है स्नेह का …
स्पर्श है स्नेह का?
या मेरे मन की अंगड़ाई ??
याद किया है आपने …
याद किया है आपने?
या मेहेज़ यादों की तन्हाई है ??
प्यार करते हैं आप भी.…
प्यार करते हैं आप भी?
या दिल मे बजती शेहनाई है ??
- Varsha